गाजीपुर- जमानियाँ कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित डाउन रेल ट्रैक पर रविवार की सुबह जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्धा की मौत हो गयी थी। सोमवार को दिलदारनगर स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी पहुंचे परिजनों ने फोटो और कपड़ा देख मृतका की पहचान करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर गांव निवासी धाना देवी (60) पत्नी दधिबल यादव के रूप में हुई।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech