गाजीपुर- जमांनिया स्टेशन पर मंगलवार की शाम को चलती ट्रेन से उतरने की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। करंडा थाना क्षेत्र के करकटपुर , धरम्मरपुर गांव निवासी संजय यादव (34) पुत्र गणपत यादव का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर लोगों का मजमा लगा रहा। सूचना स्टेशन द्वारा जीआरपी चौकी को दी गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म से जनसाधारण एक्सप्रेस बुधवार की शाम छह बजे लूप लाइन से निकल रही थी। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से संजय उतरना चाहा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यात्री बक्सर से आ रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech