गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नावली गांव में बीते माह हुए चोरी के मामले में महीनों से फरार चल रहा नामजद अभियुक्त और मादक पदार्थ का अंतरप्रांतीय तस्कर संजय सिंह पुत्र अवधेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान उतरौली नहर की पुलिया के पास से ढाई किलो गांजा के साथ दबोच लिया। शातिर अपराधी से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेवतीपुर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ उतरौली नहर के पास मंगलवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक नहर की पटरीयों से होकर तेज गति से कहीं जा रहा था जो अपने साथ एक बड़ा झोला लिए हुए था । पुलिस को शक होने पर पुलिस ने उसे आवाज देकर रुकने का इशारा किया , पुलिस का इशारा देखकर वह युवक तेजी से भागने लगा । युवक की इस गतिविधि को देखकर पुलिस को पूरी तरह से यकीन हो गया कि यह युवक कोई अपराधी किस्म का है । पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस के गिरफ्त में आये युवक से, पुलिस ने जब उसके झोले की तलाशी ली तो पैकेट में रखा हुआ ढाई किलो गांजा बरामद हुआ । पकड़े गए युवक ने पुछताछ में जब अपना नाम संजय सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी नवली थाना रेवतीपुर बताया तो पुलिस की खुशी का ठिकाना न रहा । पकड़ा गया युवक कोई और नहीं अंतरप्रांतीय मादक पदार्थ तस्कर व पेशेवर जुआरी है। नवली गांव में बीते अप्रैल माह में अशोक सिंह के घर चारदीवारी फादर हुई भीषण चोरी का नामजद अभियुक्त निकला। चोरी के मामले में अशोक सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से वह फरार चल रहा था यही नहीं पकड़े गये युवक पर करंडा, रेवतीपुर व सुहवल थाने में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech