वाराणसी – अपराध की दुनिया में तीन दशक तक हलचल मचाने वाले कुख्यात मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पुर्वांचल में एक बार फिर से अपराध बढ़ने की आशंका जोर पकड़ने लगी है। पुर्वांचल में बजरंगी की धमक के चलते कौशल कुमारचौबे ,विश्वासनेपाली ,शाहबुद्दीन, अताउर्रहमान उर्फ बाबू , इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी सरीखे कुख्यात अपराधियों की हलचल कम हो गई थी। गाहे-बगाहे कुछ मामलों में ही इनका नाम आता था ।धरहरा के कुख्यात व बृजेश सिंह के धुर विरोधी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी की बनारस में आहट मासूस की जाने लगी है । चुकी बीकेडी मुन्ना बजरंगी के करीबियों में से एक है इसलिए पूर्वांचल में गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है । गाजीपुर के ढाई लाख का इनामी अताउर्रहमान उर्फ बाबू उर्फ सिकंदर और दो लाख के इनामी शहाबुद्दीन की लोकेशन लेने में पुलिस , एसटीएफ व क्राइम ब्रांच लगी हुई है। सर्वाधिक नजर धौराहरा निवासी एक लाख के इनामी बीकेडी पर है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech