गाजीपुर – जमानियाँ नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के कुछ व्यापारियों के दुकान पर नोटिस जारी किया गया है। जिसमें नपा क्षेत्र में सडक की पटरी पर बहुत दिनो से गुमटी आदि रख कर दुकान करने वालो पर 10 रूपये वर्गफीट प्रतिमाह की दर से किराया निर्धारित किया गया है । ऐसे लोगों को नोटिस मे दिये गये अवधि के अंदर नया एकरारनाम कराने को कहा गया है। जिससे व्यापारीयों में रोष व्याप्त है। इसी नोटिस को लेकर हुई व्यापारियों के बैठक के दौरान भाजपा के मंडल महामंत्री कृपाशंकर पाण्डेय ने कहा कि नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है और यह भाजपा सरकार को बदनाम करने की साज़िश की है। यह कदम भाजपा की सरकार का नही यह नगर पालिका द्वारा स्वतंत्र रूप से लिया गया निर्णय है। उन्होने कहा कि यदि इस निर्णय को नही बदला गया तो व्यापारी नगर पालिका परिषद के विरोध में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान मंडल महामंत्री कृपाशंकर पांडेय, गणेश शंकर वर्मा, शशि भूषण तिवारी, अभय सिंह, श्रीकांत जायसवाल, अखिलेश वर्मा, मनीष पासवान, वसिष्ठ गुप्ता, मनोज जयसवाल, नारायण आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech