बलिया – हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट एनएच-31 के दक्षिण दियारा क्षेत्र से इलाकाई पुलिस ने गुरुवार की भोर संदिग्ध परिस्थिति में एक डीसीएम व कार पकड़ी से 430 पेटी में 20,640 शीशी पंजाब निर्मित अवैध शराब पकड़ी। उक्त शराब नदी मार्ग से बिहार भेजने के लिए गंगा तट पर भेजी जा रही थी। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ड्राइवर के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech