गाजीपुर-बरेसर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास दो दिन पूर्व कुछ दबंग किस्म के युवकों ने एक दलित किशोरी संग छेड़खानी करने के साथ ही उसे जबरिया अगवा करने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गये। इस मामले में तहरीर दिये जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
पीड़िता के अनुसार वह सिलाई सिखकर अपने घर वापस जा रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके संग छेड़खानी करने लगे। उक्त युवकों ने किशोरी को गाड़ी पर बैठाकर उसे अगवा करने का भी प्रयास किया, लेकिन किशोरी के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गये।