जौनपुर –माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के शनिवार को संपन्न हुए त्रयोदशाह में उसके पैतृक गांव जौनपुर जिले के सुरेरी थाना के कसेरू पुरेदयाल में मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी भी पहुंचे थे। मीडिया की खबर के मुताबिक वह कुछ देर रुके और फिर चल दिए। जाहिर है कि उमर अंसारी के वहां पहुंचने से यह बात खारिज हो गई कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य पुछार करने नहीं पहुंचा था। मुन्ना बजरंगी के त्रयोदशाह पर अंडरवर्ल्ड सहित जौनपुर प्रशासन की भी नजर थी। खबर के मुताबिक मुन्ना बजरंगी के परिवार की ओर से त्रयोदशाह में शामिल होने के लिए करीब 15 हजार निमंत्रण कार्ड बंटे थे। उस हिसाब से जौनपुर प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की थी। आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही थी लेकिन अपेक्षाकृत कम ही लोग पहुंचे थे जबकि मुन्ना बजरंगी के रहते वर्ष 2015 में उसकी मां के त्रयोदशाह में इससे कहीं ज्यादा लोग पहुंचे थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech