गाजीपुर -गहमर थाना क्षेत्र के उत्तरटोला में चोरों ने सोमवार की देर रात एक मकान को खंगाला दिया। इस बीच कमरे की टेबल पर रखी दो मोबाइल और पैंट की जेब में रखे 17000 रुपया चोर लेकर फरार हो गए। सुबह इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाना में दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। उत्तरटोला मुहल्ला निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह रोज की तरह सोमवार की रात खाना खाने के बाद मकान के निचले तल पर सो गए। रात में चोर दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए। कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। टेबल पर रखा दो मोबाइल और हैंगर में टंगा सुरेंद्र प्रताप सिंह की पैंट की जेब में रखा 17 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। मंगलवार की सुबह जब घर की महिलाएं ऊपरी तल पर पहुंची तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को दी। वह कमरे में पहुंचे और सामानों की पड़ताल की तो पता चला कि टेबल पर रखा दो मोबाइल और हैंगर में टंगा उनका पैंट गायब था। जिसपर पीड़ित ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी । इस संबंध में गहमर थाने की पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech