गाजीपुर – जमानियाँ कोतवाली के ढेवड़ी गांव में गली में सुबह करीब आठ बजे सुधरा देवी के परिजन गली में ईंट रखकर रास्ता अवरुद्ध कर रहे थे। इसकी जानकारी होते ही राम अवतार सिंह के परिजन वहां पहुंच गए और ईंट रखने की बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के कई लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडा चलने लगा। इस मारपीट में एक पक्ष के रामअवतार सिंह (80), अशोक (50), विजय (40), विनोद (45), प्रमोद सिंह (35) और दूसरे पक्ष की सुधरा देवी (42) पत्नी हरिशंकर खरवार, मुरली (40), लीलावती (35) पत्नी मुरली, सुप्रिया (10) पुत्री रास बिहारी, प्यारे लाल (50), हरिशंकर (46), धर्मेंद्र (22) पुत्र हरिशंकर, अजय (16) पुत्र हरिशंकर और रासबिहारी (32) घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए एक पक्ष के चार लोगों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष की तरफ से हवाई फायरिंग की गई। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। फायरिंग की बात पूरी तरह से गलत है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech