गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ निवासी प्रदीप राजभर पुत्र सोहन राजभर को पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अश्लील पोस्ट करने के आरोप में बहादुरगंज कस्बे से सुबह 10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पता चला था की उक्त व्यक्ति ने रात के9 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े एक आपत्तिजनक पोस्ट ह्वाटएप पर फैला रहा है। लोगों के बीच इस पोस्ट से संबंधित काना-फूसी और आक्रोश को बढ़ता देख पुलिस ने तेजी दिखाई । संबंधित व्यक्ति के तलाश में जुट गई । इस आपत्तिजनक पोस्ट को फैलाने वाले व्यक्ति को चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र विश्वकर्मा के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया और कासिमाबाद थाने लाकर आरोप तय करते हुए उचित धाराओं में जिला कारागार के लिए भेज दिया गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech