उन्नाव –शहर कोतवाली के सिंगरोसी स्थित दुर्गा इंटरनेशनल फैक्ट्री में दफ्ती बनाने की काम होता है। फैक्ट्री में बने टैंक का नोजल ठीक करने के दौरान गंदे पानी से उठने वाली जहरीला गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई। दो युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद फैक्ट्री से लेकर इमर्जेंसी तक कोहराम मचा रहा।
कोतवाली क्षेत्र के मैयाखेड़ा गांव निवासी आशीष व सिंगरोसी निवासी हारुन और रामखबक्स खेड़ा निवासी भजनलाल तथा हरिराम और हरदोई के माधौगंज लीलामऊ गांव में रहने वाले अखिलेश फैक्ट्री में काम करते थे। सोमवार की सुबह फैक्ट्री में बने साफ पानी के टैंक का नोजल ठीक करने के लिए अखिलेश, भजनलाल, हारुन और आशीष उतरे थे। इसी बीच नोजल खुल गया और दूसरे गंदे टैंक से गंदे पानी की सप्लाई चालू हो गई।पानी से उठी जहरीली गैस से श्रमिकों का दम घुटने लगा। जब तक अन्य कर्मियों से गंदे पानी की सप्लाई को रोका तब तक आशीष, भजन लाल और हारुन की मौत हो गई। कर्मियों ने फायर स्टेशन को फोन कर मौके पर बुलाया। तब टैंक से कर्मियों को बाहर निकाला जा सका। श्रमिक हरिराम और अखिलेश की हालत नाजुक होने पर कर्मियों ने जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिटी गौरव तिवारी, सदर कोतवाल अरुण द्विवेदी ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech