22 पेटी शराब बरामद, तस्कर फरार

गाजीपुर – बिरनो थाना अंर्तगत बीती रात भड़सर गांव मे बिरनो थानाध्यक्ष धर्मबीर सिंह द्वारा छापामारकर शराब तस्कर राहुल सिंह पिता गोविंद सिंह के घर एंव दरवाज़ा पे खडी मारुती 800 में लदी कुल 22 पेटी शराब बरामद किया गया। बिरनो थाना अध्यक्ष धर्मबीर सिंह द्वारा बताया गया की मुखबिर के सुचना पर छापा मारा गया है। राहुल सिंह शराब बिहार लेकर जा रहा था शराब तश्कर अनधेर का फायदा उठाकर भाग गया 22 पेटी मे 7.50 मि ली का 220 बोतल बरामद किया गया।

Leave a Reply