गाजीपुर-विलंब से प्राप्त सुचना के अनुसार खानपुर थानाक्षेत्र के बिझवल गांव स्थित तिलकधारी इंटर कॉलेज में गुरुवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख के कम्प्यूटर सेट पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हांथ नहीं लगा। घटना के बाबत प्रबंधक संध्या देवी द्वारा तहरीर दी गई। क्षेत्र के बिझवल गाँव स्थित तिलकधारी इंटर कॉलेज में बुधवार को छुट्टी के बाद सभी घर चले गए। इस बीच गुरूवार की देररात चोरों ने ताला तोड़कर कॉलेज के ऑफिस में रखे नौ कम्प्यूटर सेट उड़ा दिया। इसके बाद उन्होंने टेबल के दराज का लॉक तोड़कर अंदर रखे 50 हजार रूपए नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सुबह जब छात्र कॉलेज पहुंचे तो ऑफिस का ताला टूटा देख उन्होंने प्रबंधक को सूचना दी। जिसके बाद प्रबंधक की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्रबंधक संध्या देवी द्वारा तहरीर दी गई है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech