गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टॆण्ड के पास टेम्पो व ट्रक मे शुक्रवार को रात्रि मे टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।उपचार हेतू एम्बूलेंस से सैदपुर हास्पीटल ले जाते समय रास्ते मे यसोदा गुप्ता आयु 60 वर्ष पत्नी मेवाराम गुप्ता निवासी देवकली थाना नंदगंज की मौत हो गयी तथा गंभीर रुप से घायल होने के कारण दयाल गुप्ता आयु 40 वर्ष तथा पुत्री परी गुप्ता उम्र 10 वर्ष को उपचार हेतू ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेज दिया गया। टेम्पो चालक राजू गुप्ता उम्र 35 वर्ष, उर्मिला गुप्ता उम्र 38 वर्ष पत्नी दयाल गुप्ता का इलाज सैदपुर मे चल रहा हॆ।
प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लोग एक रिस्तेदार द्वारा सैदपुर थाना क्षेत्र के डहरा कलां गांव मे बनवाये गये शिव मंदिर मे पूजा करने के लिए प्रतिवर्ष जाते थे उसी क्रम मे पूजा करके घर लौटते समय टेम्पो देवकली बस स्टॆण्ड पर ट्रक से टकरा जानॆ से यह घटना घटी।हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक चालक मौकाएवारदात से फरार होने मे कामयाब हो गया।टक्कर इतना भींषण था कि टेम्पो टूट कर बिखर गया।घटना की जानकारी मिलते ही पूरे ग्राम मे कुहराम मच गया।
देवकली बाजार( बस स्टॆण्ड) पर फोरलेन पर सर्विस लेन न होने से आये दिन तेज रफ्तार वाहनों के गुजरने के कारण जानलेवा घटनाएं घटित हो रही हॆ देवकली बाजार के इर्दगिर्द दर्जनो प्रथमिक,इण्टर कालेज,डिग्री कालेज , बाजार मौजूद है, परन्तु एन एच आई व जिला प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ हॆ।फोरलेन देवकली के मध्य से गुजरने के कारण हमेशा गांव के लोगो का आना जाना लगा रहता हॆ।प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती हॆ।देवकली बस स्टॆण्ड से देवकली ब्लाक मुख्यालय मोङ तक सर्विस लेन का निर्माण करने के लिए स्थानीय निवासी आवाज उठा चूके है लेकिन प्रशासन मौन है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech