गाजीपुर-राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं सहयोगी संगठनों के द्वारा सरजू पांडे पार्क गाजीपुर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 550 जिला में होने वाले राष्ट्रव्यापी तीन काले कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।इस दौरान दिनेश मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कृषि से सम्बंधित तीनों काला कानून किसी भी सूरत में देश हित में और किसान के हित में नहीं है।यह केवल कारपोरेट अर्थात पूंजीपतियों के हित में है। सरकार के द्वारा यह कहना कि स्वामी नाथन आयोग का ही रिपोर्ट लागू किया गया है यह सरासर गलत है, यह कह कर केवल देश को और किसान को भ्रमित किया जा रहा है । दुनिया राम ने कहा कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा व सहयोगी संगठन 17 जनवरी को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगें और कानून रद्द करने की मांग करेगी , इस कानून में ही असीमित भंडारण की अनुमति दी गई है और तो और कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग कानून भी इसी कानून मे है। इस दौरान दुनिया राम, गजराज रावत, दिलीप कुमार गौतम,रमेश मौर्य, चंद्रिका प्रसाद , नौबत मौर्य आदि उपस्थित थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech