गाजीपुर-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए अधिवक्ताओं मे गहमागहमी चालू है।आज मंगलवार को अध्यक्ष पद पर काशीनाथ राय, शंकर सिंह यादव ने पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतू शशिकांत यादव, आदित्यनारायण सिंह, महासचिव पद के लिए समीक्षा प्रसाद, विनोक कुमार चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष पथ हेतू रमापति यादव, विनोद शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार, तथा कोषाध्यक्ष पद पर रमेश सिंह यादव, मदन कुशवाहा, सह सचिव पद के लिए शोभनाथ सिंह यादव, धनंजय पांडेय, पुस्तकालय मंत्री पद हेतू गोविंद राम एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए हेमंत सिंह चौहान, सफाउद्दीन, राजेंद्र सिंह यादव, अमर सिंह, ऋषिदेव पांडेय, मु. वीसम सिद्दीकी, संतोष कुमार मौर्य, रामजन्मराम, सुनील दूबे, राजेश यादव और लौह कुमार राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech