गाजीपुर-हमीद सेतु से मंगलवार को गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही किशोरी को एन वक्त पर एसओ सुहवल सुदेश कुमार सिंह ने बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनहरा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गाजीपुर शहर मे स्थित कॉलेज में पढ़ाई करती है । इसी दौरान वह एक गैर जाति के युवक से प्यार कर बैठी।कई महिना चले प्रेमप्रसंग के बाद युवती जब भी प्रेमी पर शादी का दबाव बनाती तो वह आनकानी करता रहा लेकिन दोनों का प्रेम अनवरत चलता रहा।मंगलवार को युवती ने प्रेमी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया लेकिन प्रेमी किसी कारणवश नहीं आ पाया ऐसे में प्रेमी के व्यवहार से आहत वह रोते हुए हमीद सेतू की रेलिंग से छलांग लगाने के लिए धीरे-धीरे बढ रही थी कि उधर से शरह की तरफ आ रहे एसओ सुहवल सुदेश कुमार सिंह ने युवती की मंशा को भांप लिया और गाड़ी रोक कर आगे बढे और उसे पकड़ लिया।आवश्यक पूछताछ के बाद युवती के परिजनों को बुलाकर सौंप दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech