गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियां के मार्गदर्शन में दिनांक 20 जनवरी 2021 को जमानियां कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता द्वारा मुकदमा संख्या 322/ 20 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अरविंद पुत्र सुद्धू निवासी कनुवान थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को देवाबैरनपुर से,विनोद बिन्द पुत्र हरिश्चंद्र उर्फ़ हरिचरण विंद निवासी रामपुर उर्फ सलेमपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को उसके घर रामपुर उर्फ सलेमपुर से तथा मुकदमा संख्या 326/20 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना जमानियां में, अभियुक्त बलिस्टर यादव पुत्र कमला यादव निवासी ताजपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को उसके घर ताजपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे भेजा गया। अभियुक्त विनोद बिंद पर तीन मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त अरविंद भारद्वाज पर तीन मुकदमे दर्ज हैं,बलिस्टर यादव पर दो मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता ,उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल श्रीराम सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल दिवाकर कुमार ,कांस्टेबल विपिन तिवारी, कांस्टेबल गोविंद निर्मल कांस्टेबल शामिल थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech