गाजीपुर- 20 जनवरी2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन माननीय शाहनवाज आलम साहब कार्यकर्ताओं के साथ (तौफिक मंजिल) सैयद वाड़ा में वार्ता की ।
उक्त कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भाई शाहनवाज आलम ने कहा कि बाबरी मस्जिद के गिरने गिराने का दोष को लेकर विरोधियों द्वारा बरगलाया जाता हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम बाबरी मस्जिद गिराने के दोषीयो को सजा भी हुई थी , आखिर बाबरी मस्जिद गिरने से फायदा किसका हुआ । हमारे समाज के मुस्लिम भाइयों को यह समझ लेना चाहिए कि जो सपा माननीय आजम खान की नहीं हुई वह आम गरीब मुसलमानों की क्या होगी उन्होंने बसपा पर हर मुद्दे पर भाजपा के साथ खड़े होने का भी आरोप लगाया एक कांग्रेसी ही है जो हर मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ लड़ रही है 2022 में अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों का जन समर्थन से कांग्रेस कि सत्ता में वापसी होने वाली है बाबरी मस्जिद का ताला अदालत ने खुलवाया लेकिन सपा और बसपा ने आरोप कांग्रेस पर लगाया हमारे समाज के लोग जागरुक नहीं थे इसका लाभ लोगों ने उठाया और आज मुसलमान अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । हां मुसलमान बिहार चुनाव के बाद यह समझने लगा है कि ओवैसी साहब सिर्फ पतंग है डोर किसी और के हाथ में है । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहनवाज आलम साहब ,शबीबुल हसन, ख्वाजा गुड्डू , अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष आदिल अख्तर , मंसूर जैदी, मोहम्मद अंसार ,तौकीर, साजिद शाह, नईम अहमद, खुर्शीद खान, अनीस मंसूरी, मंसूर रायनी,महबूब निशा ,डॉ मार्कंडेय सिंह ,अजय श्रीवास्तव ,अजय माइकल आदि लोग उपस्थित रहे ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech