गाजीपुर-बीते 7 से 18 जनवरी तक कौशांबी ,मेरठ, प्रयागराज में आयोजित हुए 54 वें राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले से चयनित 60 एथलीटों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग से 2-2 एथलीटों ने मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया। जिला एथलेटिक्स संघ टीम के कोच मुरारी वह नागेंद्र ने बताया कि बालिका वर्ग में 14 वर्ष आयु वर्ग में नैंसी कटिहार ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता तथा गोला फेंक में अर्पणा सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया, वहीं बालक वर्ग में 18 वर्ष आयु वर्ग में विजय ने 1500 मीटर दौड़ में वह कमलेश ने 80 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह समेत महासचिव डा० बुधीराम, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव ,डॉक्टर रुद्र प्रताप यादव आदि पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech