गाजीपुर- जिला अधिकारी एमपी सिंह ने 26 जनवरी 2021 को होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे में अपने मातहतों को निर्देश देते हुए बताया है कि प्रातःकाल स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी तथा मैराथन दौड़ दो भागों में आयोजित की जाएगी।एक दौड टाउनहाल से प्रारंभ होकर कलेक्टर त्रिमुहानी पर पहुंचकर समाप्त होगी तथा दुशरी पीजी कॉलेज चौराहा से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट त्रिमुहानी पर समाप्त होगी तथा नेहरू स्टेडियम से आदर्श गांव होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम तक मैराथन दौड़ होगी। इस अवसर पर समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 झंडा अभिवादन एवं राष्ट्रगान होगा तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया जाएगा। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभात फेरी से वापस आए बच्चों, सम्मानित अतिथियों एवं नागरिकों को मिष्ठान वितरित किया जाएगा। झंडारोहण के पश्चात 8:40 बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा एवं तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,सैनिकों की विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। 9:00 बजे नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे तथा ऐसे चौराहों पर विशेष सफाई व्यवस्था करेंगे।इसके अतिरिक्त समस्त टाउन एरिया से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा सभी मलिन बस्ती की सफाई अभियान चलाकर समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा। मलिन बस्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिला चिकित्सालय से कलेक्ट्रेट होते हुए महिला चिकित्सालय जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। 12:30 बजे जिला अस्पताल एवं महिला चिकित्सालय मे मरीजों को फल का वितरण किया जाएगा।2:00 बजे जिला कारागार में कैदियों को फल एवं मिष्ठान का वितरण होगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 25/26 जनवरी की मध्य रात्रि में अपने कार्यालय भवन को तथा समस्त उप जिला अधिकारी तहसील भवन को प्रकाशमान करेंगे।शहर के मुख्य चौराहों पर देशभक्ति के गीत बजवाने की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech