गाजीपुर- रेवतीपुर थाना क्षेत्र के बोधा राय पट्टी में स्थित एक मकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर घर के बाहर भागे।आसपड़ोस लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।इस घटना में गृहस्ती का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया ,दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई ।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बोधा राय पट्टी निवासी अशोक राय का परिवार रोज की भांति शुक्रवार की रात भी खाना खाकर सो गया। इसी दौरान मध्य रात्रि के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई ।आग के धुएं की गंध से परिजनों की नींद टूट गई ।अचानक लगी आग को देखकर परिवार के सदस्य किसी तरह से घर के बाहर भागे और बाहर निकल कर आग आग का शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने में मदद करने लगे।इस अग्निकांड मे पीड़िता का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दे दी गई है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech