गाजीपुर-खानपुर क्षेत्र के कुसही गांव में रविवार को अचानक एक एक कर ढेड़ दर्जन बत्तखों के मरने से सनसनी फैल गई। बर्डफ्लू के डर से गांव वाले दहशत में आ गए। गंगा गोमती के मुहाने पर बसे गांव के शिवशंकर मांझी अपनी बत्तखें प्रतिदिन गोमती नदी में भोजन की तलाश में ले जाते और चराते थे। अचानक सभी बत्तखें घर आते ही लड़खड़ा कर गिरने लगीं और मरने लगीं। देखते जी देखते ढेड़ दर्जन बत्तखों के मरने के बाद बाकी बत्तखों को दवा देना शुरू किया जिससे सात बत्तखों को बचाया जा सका। चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि पंक्षियों के शिकारियों द्वारा नदी किनारे डाले गए विषाक्त चारे की वजह से इन बत्तखों की मौत हुई है। इन बेजुबान पक्षियों के साथ ऐसा करने वाले कि तलाश की जा रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech