गाजीपुर-आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र में कहीं भी सड़कों पर ट्रैक्टर नहीं दिखाई देंगे, इसके लिए प्रशासन ने बाकायदा सभी ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेजकर अपने-अपने ट्रैक्टरों को 23 से 26 जनवरी तक सड़क पर न लाने का सख्त निर्देश दिया है। इसके अलावा आदेश की अवहेलना करने पर वैधानिक कार्यवाही की बात भी कही गई है।शनिवार को सोशल मीडिया पर सैदपुर तथा सुहवल स्थित एक पेट्रोल पंप पर चिपकाया गया उक्त एक पोस्टर काफी तेजी से वायरल हो गया जिसमें लिखा गया था कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में ट्रैक्टरों के आवागमन पर पाबंदी लगाए जाने की बात कहते हुए ट्रैक्टरों तथा बोतल/केन आदि मे पेट्रोल पंपो से तेल ना देने का निर्देश दिया गया था और नीचे दोनों स्थानों के थानाध्यक्षों द्वारा आदेश दिए जाने की बात कही गई थी।सुहवल मे चिपके पोस्टर पर थानाध्यक्ष के हस्ताक्षर भी थे। इसके अलावा सैदपुर कोतवाली द्वारा थानाध्यक्ष के हस्ताक्षर के साथ ट्रैक्टर मालिकों के नाम से नोटिस भी जारी की गई। जिसमें लिखा गया कि 26 जनवरी को स्कूली बच्चों के सड़कों पर आवागमन, प्रभात फेरी आदि निकाले जाने के चलते 23 से 26 जनवरी तक ट्रैक्टरों का सड़कों पर आवागमन नहीं होगा। आदेश न मानने पर कानूनी कार्यवाही की बात भी कही गई थी। उक्त पोस्टरों के लगाए जाने व नोटिस जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद यह सूचना वायरल हो गई जिसके बाद जगह जगह से लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आने लगी। इस बाबत सैदपुर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि यह पोस्टर पंप संचालक द्वारा ही लगवाया गया है जिसे पुलिसकर्मियों ने जाकर हटवा दिया।वही नोटिस जारी किए जाने की बात पर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों द्वारा निकलने वाली प्रभात फेरियों के चलते ऐसा आदेश दिया गया है।वहीं आम जनमानस में चर्चा है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर परेड निकालने की जीद को लेकर यहां पर किसी तरह की गतिविधि न हो इसे रोकने के लिए प्रशासन ने ऐसा आदेश दिया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech