गाजीपुर-जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में गाजीपुर के उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से बिजली बिल भुगतान के संदर्भ में विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में जनपद गाजीपुर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल 1619 उचित दर के विक्रेता कार्यरत है। जो प्रतिमाह ई पास मशीन के माध्यम से लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण करते हैं।ऐसे में शासन के निर्देशानुसार बिजली के कनेक्शन धारियों को बिजली का बिल भुगतान उनके निकट अनुचित दर विक्रेता की ई पास मशीन के माध्यम से किया जा सकता है। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए विक्रेताओं को पहले ओएसिस पे तथा यूपीपीसीएल ऐप डाउनलोड करना होगा।विक्रेता द्वारा पहले ओएसिस पे में धनराशि जमा की जाएगी जिस में उपलब्ध धनराशि तक विक्रेता यूपीपीसीएल ऐप के माध्यम से बिजली बिल कनेक्शन धारी का भुगतान कर सकता है। एक उचित दर विक्रेता द्वारा किसी भी ग्राम सभा या शहरी क्षेत्र के विद्युत कनेक्शन धारी के बिजली का बिल भुगतान किया जा सकता है।उचित दर विक्रेता को प्रत्येक भुगतान के लिए निर्धारित कमीशन प्राप्त होगा। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी ने उचित दर विक्रेताओं को बिजली बिल भुगतान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे एक तरफ शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में उचित दर विक्रेताओं का सहयोग होगा वहीं दूसरी तरफ बिजली के उपभोक्ताओं को अपने गांव मोहल्ले में ही बिजली का बिल भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होगी।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech