गाजीपुर-कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए काशीनाथ राय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शशिकांत यादव ,महासचिव पद के लिए समीक्षा प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मदन सिंह कुशवाहा निर्वाचित हुए। मतगणना में काशीनाथ राय को 125 मत,शंकर सिंह यादव को 76 मत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आदित्य नारायण सिंह को 58 मत और शशिकांत यादव को 143 मत,महासचिव पद पर समीक्षा प्रसाद को 126 मत, विनोद कुमार चतुर्वेदी को 75 मत मिले ।कोषाध्यक्ष पद पर मदन सिंह कुशवाहा को 119 तथा रमेश सिंह यादव को 82 मत मिले।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech