गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है साथ ही हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से दाखिल याचिका का जवाब भी मांगा है।यह सशर्त जमानत अब्बास और उमर के खिलाफ गाजीपुर जनपद के कोतवाली थाने में दर्ज धोखाधड़ी,षडयंत्र सहित अन्य धाराओं में दर्ज मामले में मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार एक अभियान के तहत मुख्तार अंसारी और उनके जैसे प्रदेश के अन्य बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। उसी कड़ी में गाजीपुर जनपद के कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले में मुख्तार अंसारी के बेटों को उच्च न्यायालय प्रयागराज का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उसी पर सुनवाई के बाद सोमवार को हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को बड़ी राहत देते हुए उनकी अग्रिम जमानत मंजूर कर ली। इस संबंध में उच्च न्यायालय ने जांच अधिकारी को विवेचना जारी रखने का निर्देश देने के साथ ही हाईकोर्ट ने अब्बास और उमर को विवेचना में सहयोग करने का भी निर्देश दिया है।इस मामले की अगली सुनवाई 9 फरवरी 2021को होगी।इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट मे न्यायमूर्ति सिद्धार्थ की एकल पीठ मे हो रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech