गाजीपुर- पुलिस लाइन गाजीपुर में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ल महोदय द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।मुख्य अतिथि द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल से सम्मानित पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को मेडल लगा कर सम्मानित किया गया तथा जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech