गाजीपुर-बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को एक तरफ से राहत मिलती है तो दूसरी तरफ से मुसीबत उन्हें आगोश मे लपेट लेती है।नए मामले के अनुसार बाहुबली मुख्तार अंसारी के निशाने बाज पुत्र अब्बास अंसारी ने वर्ष 2015 में अपना शस्त्र लाइसेंस लखनऊ के पते से दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा लिया।अब्बास अंसारी में दिल्ली में एक कमरा किराए पर लिया और अपना शस्त्र लाइसेंस दिल्ली के पते पर दर्ज करने का अनुरोध किया। दिल्ली पुलिस ने अब्बास अंसारी के लखनऊ के पता का सत्यापन के लिए लखनऊ पुलिस को पत्र भेजा।लखनऊ पुलिस ने दिल्ली पुलिस को अब्बास अंसारी के पते की सत्यापन की रिपोर्ट भी नहीं भेजा कि दिल्ली प्रशासन ने अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास के पते पर लाइसेंस दर्ज कर लिया।अब्बास अंसारी में इस लाइसेंस के आधार पर स्लोवेनिया नमक देश से अपने मित्र अंतरराष्ट्रीय शूटर बोरिस सोबातिक के सहयोग से 4 प्रतिबंधित असलहे 9.52 एमएम बोर की राईफल,11.63 एमएम बोर की राईफल,10.16 बोर की पिस्टल थी।इसके अलावा अब्बास ने बिदेश से लाई प्रतिबंधित 30.06 बोर की राईफल दिल्ली स्थित शस्त्र की दुकान मे भी जमा करा रखा है। संदर्भ में दिल्ली एसटीएफ कस्टम अधिकारियों के भी भूमिका की गहन जांच पड़ताल कर रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech