गाजीपुर-कई वर्षों तक हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में धक्के खाने के बाद उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती संभव हुई।जनपद गाजीपुर में प्रथम चरण में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, सदर विधायक संगीता बलवंत व अन्य माननीयों के कर कमलों द्वारा कुल 930 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना था लेकिन माक्ष 850 ने ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। 1 माह के लगभग विभिन्न कारणों से इनके विद्यालय आवंटन का कार्य बाधित रहा।शासन के निर्देश पर 25 जनवरी को विद्यालय आबंटन का कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन सर्वर फेल होने के कारण मात्र 25 शिक्षकों को ही विद्यालय आबंटित हो पाये। 26 जनवरी को अवकाश होने के कारण यह कार्य पुनः27 जनवरी को प्रारंभ हुआ।अबतक कुल 351 शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन पत्र मिला चूका है शेष छूटे हुए 475 शिक्षकों को 28 जनवरी के दिन विद्यालय आवंटन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विद्यालय आबंटन नहीं होने के कारण इन शिक्षकों को बालेश्वर पान्डेय आईटीआई मे प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आना पडता था। इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया है कि सभी शिक्षक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद आवंटित विद्यालयों में पदभार ग्रहण करेंगे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech