गाजीपुर-जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने एक बार फिर आगे आकर रक्त दान के महादान से लोगों की जान बचाने का जो कार्य किया है उनका यह कार्य प्रेरणादायी होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है, बताते चलें कि नोनहरा निवासी अमन बिन्द 40 वर्ष अपनी गंभीर बीमारी के सिलसिले में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल, वाराणसी उपचार करा रहे हैं। अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और अपनी मजबूरी बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र से यह बातें शेयर की तो उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए फुल्लनपुर निवासी गोलू दूबे ने वाराणसी जाकर रक्तदान कर उनको जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है !!
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech