गाजीपुर-विकासखण्ड जखनियां स्थित मुडियारी ग्रामसभा के पूर्व प्रधान एवं इतिहास विषय विशेषज्ञ श्यामनारायण यादव को दिवंगत हुए हफ्तो बीत गये लेकिन दूर दराज तथा परदेश में रह रहे, उनके द्वारा पढाये गये छात्रों एवं शुभचिंतको द्वारा श्रद्धान्जली अर्पित की जा रही है।बता दें कि स्व.श्यामनारायण यादव किसान इण्टर कालेज मुडियारी में 20 वर्षो तक इतिहास विषय के कुशल अध्यापक के रुप में अपनी सेवायें दे चुके हैं। स्व. श्यामनारायण यादव द्वारा पढाये गये छात्र एवं कौशाम्बी जनपद में कार्यरत सहायक अध्यापक केशव प्रसाद भारद्वाज ने हमारे संवाददाता से फोन पर बात चीत करने दौरान नम आंखों से भावभिनी श्रद्धान्जलि देते हुए कहा कि “इतिहास विशेषज्ञ, हमारे जीवन पर अपने अध्यापन शैली की अमिट छाप छोड़ने वाले परम आदरणीय श्री श्याम नारायण यादव जी के निधन पर अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि।ईश्वर आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।साथ ही शोक संतप्त परिवार को इस विषम परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करें। और कहा कि स्व. गुरुजी आप इतिहास शिक्षण की कला,शिक्षा क्षेत्र में जिस मुकाम के हक़दार थे वहाँ तक नहीं पहुंच पाए।अपने जीवन में हमें अनेक गुरू जनों से ज्ञान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन कक्षा शिक्षण की कला हमने अपने जीवन में आप (गुरु जी) की ही नकल की और आपके अदृश्य आशीर्वाद से आशातीत सफलता और शोहरत हासिल की।इसलिए एक बार फिर से नमन साथ ही हमारी कमाना है कि जब भी अगले जन्म में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिले तो आप मेरे गुरु हों।रिपोर्टर-अरविंद यादव
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech