गाजीपुर-खानपुर क्षेत्र के फरीदहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाऊ पांडेय की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह में कांग्रेसी नेताओं सहित कई संभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कांग्रेसी नेता राघवेंद्र कुमार ने कहा कि बलदाऊ पांडेय से अंग्रेज हुक्मरान भी भय खाते थे। पांडेय जी ने राजवाड़ी हवाई अड्डा, औड़िहार रेलवे स्टेशन, सैदपुर स्थित बीज गोदाम को लूटने में अहम भूमिका निभाई थी। पांडेयजी को याद करते हुए उनके पुत्र रामजी पांडेय ने कहा की बाबू जी हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहे, उनका पूरा जीवन देश की सेवा में गया। देश की महान विभूतियां उनसे बड़े आदर व सम्मान से मिला करते थे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमला पति त्रिपाठी जी हो या पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का उनको पत्र लिखना हो। उन दिनों को याद करे हुए वो भावुक हो गए। देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना ही सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधान ग्राम खानपुर श्री नन्द किशोर बिंद ने कहा की बाबू जी से हमें प्रेरणा लेने की आवश्कता है। इस मौके पर आधेश पांडेय ,आशुतोष पांडेय ,अजीत पांडेय राजेश कुमार, मनीष दुबे, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech