गाजीपुर -नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारा स्थित पेट्रोल पंप से सोमवार को पुलिस ने 29 जनवरी को दुर्घटना करके फरार होने वाली बस को ड्राइवर सहित गिरफ्तार कर चालक को जेल भेज दिया। बीते 29 जनवरी को रामपुर बंतरा गांव के पास अज्ञात बस द्वारा सिरगिथा स्थित कपड़े की दुकान पर जा रहे नैसारे निवासी दुकानदार संजय यादव पुत्र स्वर्गीय रामजन्म यादव को टक्कर मार दी थी जिसमें दुकानदार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भतीजे पंकज यादव ने पुलिस को बताया था कि वो बस को पहचानता है और उसका नंबर भी जानता है। वाराणसी से रसड़ा रूट पर चलने वाली उक्त बस सोमवार को नैसारा पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए खड़ी थी, इसी बीच पंकज उस पेट्रोल पंप पहुंचा तो बस को देखते ही उसने पहचान लिया और उसकी तत्काल सूचना उसने नंदगंज पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ड्राइवर दोनों को थाने ले आई और बस चालक डब्ल्यू यादव पुत्र बैजनाथ निवासी खोवा मंडी कोतवाली सदर गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech