गाजीपुर-शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कोइरी स्थिति प्रधान मोड़ के पास जंगीपुर-वाराणसी मार्ग के ठीक बगल में दीपक सीमेंट स्टोर के नाम से एक दुकान है।आज अज्ञात चोर ने दुकान के कैश काउंटर को तोड़कर उसमें रखा डेढ़ लाख रुपया लेकर रफूचक्कर हो गए। दुकान के मालिक के अनुसार दोपहर 12:00 बजे उनके पिता ने घर बुलाया और वह दुकान के काउंटर में रखा डेढ़ लाख रुपया लाँक कर पिता के बुलाने पर घर जाकर पिता से मिलने के बाद जब वह घर से दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का कैश काउंटर टूटा हुआ है और उसमें रखा हुआ डेढ़ लाख रुपया गायब हो चुका था। कुछ दूरी पर स्थित मिठाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को जब देखा गया तो हेलमेट लगाये एक नौजवान दुकान से बहुत तेजी बाहर निकल कर पल्सर बाइक पर बैठ कर वाराणसी की तरफ जा रहा था। खंगाला गया तू एक नौजवान दुकान से निकलकर तेजी से वाराणसी की तरह जाने वाले मार्ग पर जा रहा था।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech