गाजीपुर-जखनियां क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी रिटायर्ड वीडीओ स्व.बृजभूषण सिंह का तेरहवीं कार्यक्रम विधि विधान से वृहस्पतिवार को सम्पन्न किया गया।मालूम हो कि पिछले महीने 23जनवरी को को उनका निधन हो गया था।स्व. बृजभूषण सिंह सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी थे।उनके दो पुत्र रिपुंजय सिंह एवं पंकज सिंह हैं।मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र पंकज सिंह ने दी थी।जिनका श्राद्ध (ब्रम्हभोज)कार्यक्रम 4 फरवरी दिन वृहस्पतिवार की देर शाम को उनके पैतृक आवास पर सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने -कोने से लेकर अन्य जनपद के दिग्गजों ने पधार स्व. बृजभूषण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,तथा प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह,संतोष कश्यप प्रदेश सचिव मानवाधिकार आयोग,जखनियां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह उर्फ मसाला सिंह,मऊ सदर प्रमुख प्रतिनिधि मीना सिंह,जखनिया जिला पंचायत सदस्य अवधेश गिरि, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह, छात्रनेता और पुर्व जिलापंचायत सदस्य अनुराग सिंह, अलावलपुर ग्राम प्रधान अशोक सिंह झब्बल,अजीत सिंह, चून्ना सिंह, छात्रनेता व करण्डा प्रथम से जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी मनोज सिंह, गाजीपुर टुडे के संरक्षक संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गाजीपुर टुडे के सम्पादक फूलनचन्द सिंह,जिला संगठन आयुक्त अरविन्द यादव सहित सैकड़ों दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। रिपोर्टर-अरविंद यादव
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech