गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 8 फरवरी को जनपद गाजीपुर में आ सकते है, इस बात की संभावना को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इस दौरान गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने कासिमाबाद पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया तथा हेलीपैड आदि की व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने का अधीनस्थ प्रशासनिक अमला को दिशानिर्देश दिया।गुरुवार को कासिमाबाद से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पंहचे।इससे पुर्व कासिमाबाद के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव,तहसीलदार तथा कासिमाबाद कोतवाल श्याम जी यादव मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके अलावा धरवां मे बने हेलीपैड का भी मौका मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech