गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के डोंड़सर-महिपालपुर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास शुक्रवार की शाम ईट लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खांई में पलट गई।इस हादसे में दूर दुर्खुशी गांव निवासी शुनील वनवासी आयु 24 वर्ष और गुड्डू वनवासी आयु 18 वर्ष की मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य गया बिहार निवासी मजदूर रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मरदह थाना क्षेत्र के डंडापुर स्थित ईट भट्ठे से मजदूर ईट लेकर महिपालपुर गांव जा रहे थे।इस दौरान पुलिया से नीचे उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली मे लदा ईट चालक शुनील व उसका भाई गुड्डू व रामचंद्र ईट के नीचे दब गए। ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य मजदूर कार्तिक व नीतीश इस हादसे में बाल-बाल बच गए। ग्रमीणों ने तीनों गंभीर रूप से घायलों को मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु ले गये।पीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर सरफराज ने परीक्षण के बाद शुनील एवं गुड्डू को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech