गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली बाजार में शनिवार को दोपहर मे गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई जबकि पति जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चंदौली के सकलडीहा निवासी झारखंडे अपनी पत्नी निर्मला देवी (35) के साथ अपनी ससुराल फतेहउल्लाहपुर बाइक से जा रहा था कि देवकली बाजार में सैदपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक में धक्का लग गया और बाइक पर सवार पति- पत्नी सड़क पर गिर पड़े। जख्मी पति पत्नी को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पति झारखंडे के पैर में चोट आई है।
देवकली बाजार से ब्लाक मोङ तक सर्विस लेन न होने से आये दिन घटनाएं घटित हो रही हॆ परन्तु जिला प्रशासन व एन एच आई विभाग के उच्च अधिकारियों की नींद नही खुल रही हॆ । मार्ग निर्माण के समय आश्वासन दिया गया था की बाजार से ब्लाक तक सर्विस लेन व नाली दोनो तरफ बनाया जायेगा परन्तु आज तक सर्विस लेन नही बनाया गया न तो योजना प्रस्तावित हॆ।जो गांव व बाजार के लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा हॆ।देवकली गांव के मध्य से फोरलेन का निर्माण हुआ हॆ जिससे गांव दो भाग के रुप मे विभाजित हॆ शीघ्र फोरलेन के दोनो तरफ सर्विस लेन व नाली का निर्माण कराया जाय।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech