जखनियां विकास खंड के मुडियारी गांव में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अखंड रामायण पाठ के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। मुडियारी गांव में स्थित हनुमान मंदिर के तृतीय वाषिर्कोत्सव में रामायण का अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। पाठ शुरू सोमवार को रामचरित मानस समापन के बाद पंडित अखिलेश पाण्डेय और मंदिर पुजारी संत श्री दुबरी पाल सूरदास महराज जी के द्वारा हवन पूजन कराया गया।पाठ समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें मुडियारी,पंडरी,सोफीपुर,कवला जखनियां,खेताबपुर समेत आदि गांवों से आए भक्तों ने संकटमोचन हनुमान के भंडारे का प्रसाद पाया। वहीं श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारे भी लगाए गए। पुजारी ने बताया कि गांव में बने हनुमान मंदिर का निर्माण एवं मरम्मत कार्य यहां के युवकों ने सबका सहयोग लेकर किया है और आस्था के इस प्रतीक मंदिर में प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें युवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य चन्द्रमा यादव,गिरिजा पाल,होरी राजभर,पप्पू पाल,रिंकू यादव,अभय यादव,नगीना यादव,दिनेश सिंह,अरविन्द यादव आदि ने प्रसाद वितरण किया। रिपोर्टर-अरविंद यादव
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech