गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के मठसरैयां गांव में बुधवार की शाम 4:00 बजे बस की टक्कर से बाइक सवार एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।मौधा बाजार किसी काम से बाईक से जा रहे मठसरैयां निवासी आकाश खरवाल आयु 18 वर्ष पुत्र राकेश खरवार बाइक से मौदा बाजार में कुछ काम से जा रहा था इसी बीच करीब 4:00 बजे बस के पिछले हिस्से से उसकी बाइक में धक्का लग गया। जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरने के कारण उसके सर में गंभीर चोट लगी।इस दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को दिया। दुर्घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी लेकर गए जहां उपचार के दौरान देर साम आकाश की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। खानपुर पुलिस के अनुसार परिजनों से लिखित तहरीर मिलने के बाद उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मृत आकाश ने यदि हेलमेट लगाया होता तो सायद उसकी जान बच जाती।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech