गाजीपुर-जखनिया बीआरसी में टीएलएम शैक्षिक मेला का आयोजन किया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री सोमारू प्रधान एवं विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण कुमार गुप्ता,खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र प्रताप सिंह,डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव एवम डॉ अर्चना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।उप शिक्षा निदेशक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी,ब्लॉक प्रमुख के साथ टीएलएम मेला अवलोकन किया।श्री प्रधान ने इन टीएलएम की प्रसंशा करते कहा कि सीखने सिखाने की प्रक्रिया में इन टीएलएम का बहुत बड़ा योगदान है।इसके द्वारा शिक्षण कार्य मे रोचकता के साथ बच्चो में सीखा ज्ञान चिरस्थाई होता है। बेहतर मेले के आयोजनक लिए खण्ड शिक्षाधिकारी सुनील सिंह को अतिथियों ने शुभकामनाएं दी।जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण गुप्ता ने कहा कि बहुत ही कम लागत में उत्कृष्ट टीएलएम बनाये हैं जिनकी द्वारा शिक्षण कार्य सरल और सहज होगा,जखनिया के शिक्षकों ने बहुत मेहनत की उन्हें हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दिया।खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों ने सृजनात्मकता का विकास,बच्चो के लिए एक रुचि पैदा करने वाला टीएलएम बनाये हैं।डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप एवम डॉ अर्चना सिंह द्वारा निर्णायक भूमिका निभाते हुए पांच बिंदुओं रचनात्मकता प्रासंगिकता, प्रभावशीलता प्रयास एवम लागत पर आंकलन किया तथा 5 शिक्षक संकुल को सम्मानित किया गया।श्री हरिओम ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल से आए शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जन्म हो रहा है,जो आने वाले समय मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में मददगार होंगे।आकलन अंकों के आधार शिक्षक संकुल शिक्षक संकुल शिक्षक संकुल लेडिहा प्रथम शिक्षक संकुल किसुनपुरा द्वितीय शिक्षक संकुल बड़ागांव तृतीत शिक्षक संकुल भुड़कुड़ा चतुर्थ एवं शिक्षक संकुल जलालाबाद पंचम स्थान पर रहे।कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस मेले हेतु 173 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था ।शिक्षकों के उत्साह और बेहतर टीएलएम मेले सफल रहा।सभी विद्यालय सबसे पहले प्रेरक ब्लॉक बनाना में ब्लॉक की टीम को सहयोग करें।कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम यादव ने किया।इस अवसर पर एआरपी राजेश कुमार भारती,सच्चिदानंद पांडेय,प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक जखनिया के अध्यक्ष रामजन्म सिंह यादव यूपीएस ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद सिंह चौहान राधेश्याम सिंह यादव दिलीप पांडेय रामबचन यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश यादव भारती फाउंडेशन के अभय ,राजेश यादव,लालजी यादव अवनीश यादव अजित सिंह शिवादित्य अभिषेक आदि उपस्थित रहे हैं ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech