गाजीपुर- खानपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम मोबाइल चोर को चोरी की मोबाइल संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वही उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। खानपुर पुलिस बुधवार की देर शाम करीब 7:00 बजे आठगांवा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखे और पुलिस को वाहनों की चेकिंग करते देख कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया , इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर एक बदमाश को तो पकड़ लिया लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।पकड़े गए बदमाश ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम विजय यादव पुत्र राम दरस यादव निवासी चकीया नेवाज थाना खानपुर जनपद गाजीपुर बताया तथा उसने अपने फरार साथी का नाम विशाल चौहान निवासी झझापार थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया। उसने बताया कि उस दोनों दोस्त बाइक व मोबाइल की चोरियां करते थे करते हैं तलाशी में उसके पास से चोरी के 4 मोबाइल बरामद हुए उसके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली जिसे जौनपुर के केराकत से चुराया गया था और नंबर प्लेट बदलकर आरोपी चल रहा था। इसके बाद गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया पुलिस टीम में एसआई नसीमुद्दीन सिद्दीकी एसआई कृष्णानंद यादव कांस्टेबल संतोष कुमार अरविंद कुमार यादव शामिल थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech