गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप फतेहपुर मोड़ पर पिकअप से कुचलकर बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।वृद्ध परिवार रजिस्टर की नकल लेने कासिमाबाद ब्लाक मुख्यालय पर जा रहा था। हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। बहराइच गांव निवासी रामदेव प्रजापति आयु 70 वर्ष घर से कासिमाबाद ब्लाक कार्यालय पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने जा रहे थे। शेखनपुर चट्टी पर एक बाइक सवार जो कासिमाबाद की तरफ जा रहा था हाथ देखकर रुकवाया और उसे कासिमाबाद तक छोड़ने का अनुरोध किया। बाइक पर पहले से ही 2 लोग बैठे हुए थे बृद्ध के अनुरोध पर बाइक चालक ने रामदेव प्रजापति को भी अपने बाइक पर बैठा लिया।गाजीपुर-कासिमाबाद मार्ग के फतेहपुर मोड़ के पास अचानक बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया और साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान बाइक पर पहले से बैठे हिमांशु आयु 18 वर्ष तथा सोहन राम आयु 55 वर्ष सड़क के दाहिने किनारे गड्ढे में गिर गए तथा रामदेव प्रजापति बाइक से बायें तरह गिर गए। रामदेव अभी सम्हाल ही रहे थे कि कासिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप उन्हें कुचलते हुई निकल गई ।इस हादसे में सोहन राम के सिर में गंभीर चोट आई। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद कोतवाली श्याम जी यादव के अनुसार मृतक के पुत्र अजीत की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech