गाजीपुर- बसंत पंचमी पर्व के मद्देनजर जमानिया कोतवाली परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। कोतवाल राजकुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी, घरों में छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा का कार्य करना होगा। प्रतिमाओं का विसर्जन तालाबों में होगा तथा विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजाना है।कोतवाल ने गांवों की समस्याओं की पुलिस सहित हल्का के दरोगा को सूचना देने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी चौकीदारों को दिया। कहा कि हुड़दंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी,हुड़दंग करने वालों की सूचना थानों को समय से दें ताकि समय पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। बैठक में उपस्थित पूजा कमेटी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर देवरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह,अभयीपुर चौकी प्रभारी विनय सिंह, स्टेशन चौकी प्रभारी अमित पांडे, उपनिरीक्षक मंजर अब्बास, प्रधान अखिलेश उपाध्याय, ऋषि यादव, कृष्णा कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, मनोज कुशवाहा, पंकज, रामजी पासवान,विजय यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech