गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जमानिया कोतवाली निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 13 फरवरी 2021 को उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराही कांस्टेबल मिथिलेश कुमार, कांस्टेबल राजू के साथ मतसा बाजार में मौजूद थे, उसी समय मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ग्राम ताजपुर माझा से सत्यम राय के डेरा से टूल्लू मोटर चोरी करने वाले टुल्लू मोटर के साथ चोरी का सामान दो अलग-अलग प्लास्टिक के बोरियों में लेकर मथारे मस्जिद चट्टी के पास खड़े हैं तथा कहीं जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने हमराहियों को साथ लेकर मथारे चट्टी पर पहुंचे और गोविंद चौधरी आयु 17 वर्ष पुत्र रामबचन चौधरी निवासी ग्राम सूरतापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर वर्तमान पता ग्राम ताजपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर तथा सूरज चौधरी आयु 16 वर्ष पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी ग्राम ताजपुर माझां थाना जमानिया को 7:00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल राजू कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल रत्नेश कुमार, कांस्टेबल गोविंद निर्मल, कांस्टेबल शशि कुमार शामिल थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech