गाजीपुर- कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो आजमगढ़ द्वारा एक जागरूकता रथ को सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत एवं नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 जागरूकता के लिए एक पोस्टर भी जारी किया गया। इस अवसर पर प्रचार के बारे में प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय लोक संपर्क विभाग अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अब तक 75 लाख टीकाकरण किया जा चुका है, यह पूरे विश्व में उपलब्धि है। उन्होंने आगे कहा कि आम जनता से निवेदन है कि टीकाकरण में सहयोग करें तथा सुरक्षा के परिपेक्ष में पूर्व से चल रहे स्लोगन 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियमों का पालन करते रहे।यह नगर सहित पूरे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम- घूम कर 1 सप्ताह तक कोविड-19 के परिपेक्ष में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पुर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि अवधेश बलवंत, दूरदर्शन संवाददाता श्रीराम राय कमलेश, सहायक सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech