गाजीपुर- जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर नवापुरा मोंड निवासी आनंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अपने अपराधिक छवि के भतीजे से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। नसीरपुर के नवापुरा मोड निवासी आनंद ने बताया कि उनके दिवंगत भाई का पुत्र साहब गलत संगत में पड़कर आपराधिक कृत्यों में लिप्त हो गया और वाराणसी की किसी गैर मजहब की लड़की के चक्कर में पड़ गया है।उन्होंने बताया कि जब आनंद ने परिवार के सम्मान की बात कह कर उसे समझाया तो वह अपने अपराधी साथियों के साथ उन्हें धमकाने में जुट गया. आनंद ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब 8:30 बजे साहब के साथी धर्मचंद में फोन कर उन्हें गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद घर के इकलौते पुरूष सदस्य आनंद ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech