गाजीपुर- 14 फरवरी 2021 , दिन रविवार को स्थान बागा उर्फ महुआरी में राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी की ओर से पुलवामा के कायराना हमले में शहीद भारतीय वीर जांबाज सैनिक सैनिकों के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीमा पर लगे हमारे वीर जवान सैनिक, जो जाड़ा, गर्मी व बरसात मैं अनवरत देश की सेवा कर रहे हैं, यह कार्य अदम्य और साहसिक है।यह उक्त बातें राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजराज राजभर ने कही ।अन्य वक्ताओं के क्रम में दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय रामजन्म चौहान जी दल के अति पिछड़ा अति दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सीताराम राजभर जी, विधानसभा अध्यक्ष रामजी गुप्ता जी, ब्लॉक अध्यक्ष टुनटुन राजभर जी, मुन्ना राजभर जी, राधेश्याम राजभर जी ,लालजी राजभर जी, अमरजीत राजभर जी रामनरेश राजभर जी चन्दन राजभर जी महेश राजभर जी शिवबचन राजभर जी अभिमन्यु राजभर जी सहित अन्य लोगों ने श्रद्दांजलि सभा मे उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता दिलीप मास्टर साहब और संचालन अमरजीत राजभर ने किया । नोट-गाजीपुर की खबर पढने हेतू गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें-लिंक को क्लिक करें-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ghazipurtoday.qtriangle
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech